आप से हम हैं, हमसे आपकी उम्मीदें आप वो है जिसका कोई मोल नहीं आपके दर्द से मेरे हौसले है, तो आपकी मुस्कान से हमारी हिम्मत.. माँ के मांग का सिंदूर है आप... हम बच्चों की खुशियों का वजूद है आप... आप है तो सारा जहान अपना है, सारे रास्ते अपने है, मुकाम अपना है.... अगर हुआ नाकाम तो कामयाबी के पहले प्रेरक है आप.... पल भर की उदासी की दवा💊 है आप जीवन भर के खुशी की आश है आप... आप है! तो सारी खुशियाँ अपनी है; सारे बाजार अपने है, बाजार के सारे खिलौने अपने है... आप वो है जो कोई हो नहीं सकता.... आप सा इस जग में कोई मिल नहीं सकता; और क्या सब कहूँ पापा ? सब कम है आपके लिए! 😊 बस इतना सा है कि अब; आपके सिवा ये दिल कहीं लग नहीं सकता||| #papa #papaismyhero #papalove #papakabeta #papa_ka_pyaar #papa_my_hero_inspiration #papaiseverythingforme