पिता की वचनापूर्ती के लिए चौदह वर्ष की वनवास काटने वाले राम पर अब प्रशन चिन्ह लगाए जा रहें हैं,,, बहन ग़लत थी जानते हुए भी सीता हरण करने वाले रावण अब सही कहला रहे हैं,,, सोच सोच की बात हैं, यहाँ तो अब ग़लत भी लोगो को सही नज़र आ रहे हैं।