दिन के भीडभाड ने हिम्मत से चलना सीखा दिया, रात के अंधेरों ने आशुओं को छुपाना सीखा दिया। गैरों से रिश्ता जोड़ना_ खुद को संभलना सीखा दिया, अपनों का सलाह_ वक्त का इस्तेमाल करना सीखा दिया। तन्हाई के पल_ खुद की साथी बनना सीखा दिया, समाज के नियमों ने अकेले लड़ना सीखा दिया। प्यार_मोहब्बत_इश्क के वादें_ रिश्ता निभाना सीखा दिया, मतलबी दोस्तों ने जिंदगी भर अकेले रहना सीखा दिया। ©Aparna Nayak #zindagi_ke_sikh #kisse #life_poetry #hindipoetry #kavitaen #opensky_poet_quotes #opensky_poet