Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिन के भीडभाड ने हिम्मत से चलना सीखा दिया, रात के

दिन के भीडभाड ने हिम्मत से चलना सीखा दिया,
रात के अंधेरों ने आशुओं को छुपाना सीखा दिया।

गैरों से रिश्ता जोड़ना_ खुद को संभलना सीखा दिया,
अपनों का सलाह_ वक्त का इस्तेमाल करना सीखा दिया।

तन्हाई के पल_ खुद की साथी बनना सीखा दिया,
समाज के नियमों ने अकेले लड़ना सीखा दिया।

प्यार_मोहब्बत_इश्क के वादें_ रिश्ता निभाना सीखा दिया,
 मतलबी दोस्तों ने जिंदगी भर अकेले रहना सीखा दिया।

©Aparna Nayak #zindagi_ke_sikh #kisse #life_poetry #hindipoetry #kavitaen
#opensky_poet_quotes
#opensky_poet
दिन के भीडभाड ने हिम्मत से चलना सीखा दिया,
रात के अंधेरों ने आशुओं को छुपाना सीखा दिया।

गैरों से रिश्ता जोड़ना_ खुद को संभलना सीखा दिया,
अपनों का सलाह_ वक्त का इस्तेमाल करना सीखा दिया।

तन्हाई के पल_ खुद की साथी बनना सीखा दिया,
समाज के नियमों ने अकेले लड़ना सीखा दिया।

प्यार_मोहब्बत_इश्क के वादें_ रिश्ता निभाना सीखा दिया,
 मतलबी दोस्तों ने जिंदगी भर अकेले रहना सीखा दिया।

©Aparna Nayak #zindagi_ke_sikh #kisse #life_poetry #hindipoetry #kavitaen
#opensky_poet_quotes
#opensky_poet
aparnanayak5970

Aparna Nayak

New Creator