Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक शख्स नहीं, शख्सियत है वो हमारी इस छोटी सी दुनिय

एक शख्स नहीं, शख्सियत है वो
हमारी इस छोटी सी दुनिया की मिल्कियत है वो
बेहतरीन जिसका अंदाज
सादा सा जिसका रूबाब
है सीधा-साधा, है स्वभाव में जिसके सच्चाई
लिखता है मगर "सागा", प्रसिद्धि है जिसकी अनुयायी
रहता न किसी वाद-विवाद में, करता सबसे प्यार
दूर होने के बावजूद भी बना लेता सबको अपना यार
लेखनी है बेजोड़, गज़ल का भी जवाब़ नहीं
अंग्रेजी जो लिख डाले, तो उसका भी कोई हिसाब नहीं
अलग-अलग सी लेखन शैली, अलग-अलग अंदाज
रहता है दिल में ये सभी के, है सब को इस पे नाज़
जन्मदिन मुबारक हो भाई, दिल से है ये दुआ
खुश रहो हमेशा और करते रहो हम सब से स्नेह सदा

"साकेत भाई"
आप एक शख्स नहीं, शख्सियत हो
हमारी इस छोटी सी दुनिया की मिल्कियत हो।। Happiest Birthday to the most simple yet elegant, silent yet bombastic personality I've ever come across on YQ, A very close and dear friend of mine & our very own - Saket Garg Bhai.😎🎉🎉😎🎁

Many-Many happy, joyous and gorgeous returns of the day Saket Bhai. Stay blessed and charming likewise forever. Live long, fit and fearless.💐💐

Always admired your work and got something or the other to learn out of them and feel really fortunate to be in your friend list.😍😍

HAPPY BIRTHDAY ONCE AGAIN.
THE DAY IS ALL YOURS'
एक शख्स नहीं, शख्सियत है वो
हमारी इस छोटी सी दुनिया की मिल्कियत है वो
बेहतरीन जिसका अंदाज
सादा सा जिसका रूबाब
है सीधा-साधा, है स्वभाव में जिसके सच्चाई
लिखता है मगर "सागा", प्रसिद्धि है जिसकी अनुयायी
रहता न किसी वाद-विवाद में, करता सबसे प्यार
दूर होने के बावजूद भी बना लेता सबको अपना यार
लेखनी है बेजोड़, गज़ल का भी जवाब़ नहीं
अंग्रेजी जो लिख डाले, तो उसका भी कोई हिसाब नहीं
अलग-अलग सी लेखन शैली, अलग-अलग अंदाज
रहता है दिल में ये सभी के, है सब को इस पे नाज़
जन्मदिन मुबारक हो भाई, दिल से है ये दुआ
खुश रहो हमेशा और करते रहो हम सब से स्नेह सदा

"साकेत भाई"
आप एक शख्स नहीं, शख्सियत हो
हमारी इस छोटी सी दुनिया की मिल्कियत हो।। Happiest Birthday to the most simple yet elegant, silent yet bombastic personality I've ever come across on YQ, A very close and dear friend of mine & our very own - Saket Garg Bhai.😎🎉🎉😎🎁

Many-Many happy, joyous and gorgeous returns of the day Saket Bhai. Stay blessed and charming likewise forever. Live long, fit and fearless.💐💐

Always admired your work and got something or the other to learn out of them and feel really fortunate to be in your friend list.😍😍

HAPPY BIRTHDAY ONCE AGAIN.
THE DAY IS ALL YOURS'