नन्ही कलियाँ ============= नन्ही कलियों को जैसे नए ख़्वाब मिल रहे हैं हाथों के पीछे दो पर मिल गये हैं उड़ने की हैं तैयारी ख़ुशी के फूल खिल रहे हैं कोई रोकना ना इनको कोई टोकना ना इन को जस्बात इनके शायद उम्मीद भर रहे हैं बेटों के जैसे ये भी पढ़ लिख रही हैं माता पिता का अपने नाम रौशन कर रही हैं फूल बनने से पहले इन्हे तुम ना मसलना किसी बाग़ के माली की बगिया की कली हैं ये कितने नाजो से पाली कली हैं ये इन्तज़ार करो जल्द ये फूल बन आँगन महाकाएगी आप ही घर शायद बहु बन आऐगी, मरने से पहले कभी ना इसे जलाना ना दहेज़ दे पाई तो डोली ना ले जाना इंसान हो तो इंसानियत ज़रा तो दिखाना अगर कोख मे बेटी हो तो abortion ना करवाना उसे पैदा कर उस नन्ही कली को फूल बनाना देखो नन्ही कलियाँ दौड़ रही हैं इन्हे लगता हैं अपने ख्वाबों के पर मिल रहे हैं! ©Pooja Udeshi #girl #kaliya #pankh नन्ही कलियाँ #Betiyan