Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये ग़ैर है कोई या मेरा अपना रिश्तेदार है जिसका तीर

ये ग़ैर है कोई या मेरा अपना रिश्तेदार है
जिसका तीर लगा जिगर के पार है
ग़म किसी से कहने की ज़ुर्रत मत करना
ज़रा सी चिट्ठी भी यहाँ पर अख़बार है

चीर देते तल्ख़ लहज़े सबके हर बार हैं
अपना समझने की भूल करना बेकार है
कई कई मुखौटे बदलते हैं दिन भर में लोग
सच बोलने वाला ही यहाँ गुनहगार है

©shaifali thewriter धोखा है सब

#Light #relaives #हटपीछे #घण्टा
ये ग़ैर है कोई या मेरा अपना रिश्तेदार है
जिसका तीर लगा जिगर के पार है
ग़म किसी से कहने की ज़ुर्रत मत करना
ज़रा सी चिट्ठी भी यहाँ पर अख़बार है

चीर देते तल्ख़ लहज़े सबके हर बार हैं
अपना समझने की भूल करना बेकार है
कई कई मुखौटे बदलते हैं दिन भर में लोग
सच बोलने वाला ही यहाँ गुनहगार है

©shaifali thewriter धोखा है सब

#Light #relaives #हटपीछे #घण्टा