जो वादे करते थे ज़िंदगी भर साथ चलने का वो कुछ देर बाद ही कदम रोक लेते हैं! छीन कर चैन और सुकून हमारा.. हमें मायूसी की आग में झोंक देते हैं! 🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤 शिकवा गिला क्या करना उनसे अब जो कभी मेरे थे ही नहीं! तोड़ा था जो दिल उन्होंने उसके टुकड़े पड़े होंगे शायद यहीं कहीं! 💔💔💔💔💔💔 अब बार बार इश्क़ करूं मैं कितना गया गुज़रा तो नहीं हूं! मैं भी इंसान ही हूं खुदा कोई मोम का पुतला तो नहीं हूं! 😪😪😪😪😪😪 उसने जो किया सो किया अब उसे इल्जाम तो नहीं दूंगा! बेशक बेवफाई दी बदले में उसने मगर उसका नाम तो नहीं लूंगा! #अंज़ाम_ए_इश्क़ #शायरी #footsteps #नोजॉटो