Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम तुम रात के पुश्ते ढहने दे सहर लहू में बहने दे

हम तुम  रात के पुश्ते ढहने दे
सहर लहू में बहने दे 
नूर धूप को कहने दे 
रात के पुश्ते ढहने दे 

सूरज बन तू तारी हो
आसमान पर सारी हो
कब तक रात की बारी हो
अभी सवेरा जारी हो 
साहिल को भी बहने दे 
रात के पुश्ते ढहने दे

आज नूर से ऐसे सन
उजियारे की खुश्बू बन 
धनक धनक तू ऐसे तन
तू धरती और एक गगन
आज उफ़क़ को बहने दे 
रात के पुश्ते ढहने दे

रात के पुश्ते ढहने दे
सहर लहू में बहने दे 
नूर धूप को कहने दे 
रात के पुश्ते ढहने दे 

@ उफ़क़ के आगे आसमान से ।।। रात के पुश्ते

©Mo k sh K an #उफ़क़_के_आगे_आसमान_से
#mokshkan 
#उदासियाँ_the_journey 
#Hope 
#Brightness 
#positivity 
#new_day 
#mkpikb
हम तुम  रात के पुश्ते ढहने दे
सहर लहू में बहने दे 
नूर धूप को कहने दे 
रात के पुश्ते ढहने दे 

सूरज बन तू तारी हो
आसमान पर सारी हो
कब तक रात की बारी हो
अभी सवेरा जारी हो 
साहिल को भी बहने दे 
रात के पुश्ते ढहने दे

आज नूर से ऐसे सन
उजियारे की खुश्बू बन 
धनक धनक तू ऐसे तन
तू धरती और एक गगन
आज उफ़क़ को बहने दे 
रात के पुश्ते ढहने दे

रात के पुश्ते ढहने दे
सहर लहू में बहने दे 
नूर धूप को कहने दे 
रात के पुश्ते ढहने दे 

@ उफ़क़ के आगे आसमान से ।।। रात के पुश्ते

©Mo k sh K an #उफ़क़_के_आगे_आसमान_से
#mokshkan 
#उदासियाँ_the_journey 
#Hope 
#Brightness 
#positivity 
#new_day 
#mkpikb
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator