हमलोग कभी साथ रहा करते थे एक भी दिन बिना मिले नहीं रह पाते थे वो हरेक छोटी छोटी सैतानियाँ जो एक दूसरे को तंग करने के किया करते थे क्या वो दिन याद हैं तुम्हे हमलोग अपनी गलती से बचने के लिये कितनी झूठ बोला करते थे होम वर्क पूरा नहीं रहने पे टीचर के सामने फट से कोई नया बहाना ढूँढ लेते थे अरे अरेऔर वो दिन कैसे भूल सकते हो जिस दीन हमलोगों ने क्लास में दूसरे ग्रूप वालों से पंगा मोल ले लिया था और क्लास में टीचर्स के पूछने पर हम पांचो भोली सी सकल बनाये खड़े हुए थे तब टीचर ने क्या बोला था, याद हैं जितनी भोली सकल बनाये हो उतनी भोली तो वाकई में भी नहीं हो और हमलोगों को पुरे क्लास बाहर रहना पड़ा था लेकिन हमलोगो का क्या था हमलोग तो बाहर मस्ती कर रहे थे सच में यार जितना भी उन दिनो को याद करती हूँ भूल नहीं पाती हूँ सच में वो क्या दीन थे। ©sweta Bharti #wobhikyadinthe#tlc