में गलत नही था फिर भी आज गलत साबित हुआ।। सामने वालें ने अपना गलती तो मान लिया, लेकिन उसका गला भर गया।। समझ नही आता एक बार टूटने के बाद जुड़ तो गया था , लेकिन आज बिखर गया।। लेकिन हा उसको समझ तो आ गया क्या गलत क्या सही।। तो मेरा जो दिल था सोचा एक मौका और सही ।। ©Gulab Malakar #chaand #Narazgi #dhoha #situation