ये हवाओं का गुमान हैं या चरागों की कमजोरी, कुछ कहानी कह चुके हैं कुछ कहानी है अधूरी, कुछ मैं खुद को लिख चुका हूं कुछ खुद में बाकी हूं और इन हवाओं से कह दो कि एहसान ना करें मैं जुगनू हूं खुद में काफी हूं । ©Baaz मैं जुगनू हूँ । #Luminance #शक्ति #shyari #qautes #poem #story #Poet #shyari Shriya. 18 pooja negi# aman6.1 saumya Jain aman6.1