जैसे ही वह अपनी कार से उतरी पुरानी यादों की धुंधलाती झलकियां उसकी स्मृति में आते ही मुस्कुराहट के रंग बिखेरती चलीं गईं । मानो ये होली भी बचपन की हो ! #येरंगचाहतोंके #मुस्कुरातेरंग #collabwithकोराकाग़ज़ #होलीकेहमजोली : विमला घर में पोंछा लगा रही थी अचानक से आए मेहमानों को अतिथि कक्ष में भेजते हुए उसने पास में ही पढ़ रही अपनी 6 साल की बेटी रोशनी को आवाज लगाई बेटा पानी दे जाओ। रोशनी स्कूल से मिले गृह कार्य को करने में व्यस्त थी वह मां की आवाज नहीं सुन पाई। :