इश्क की गलियों से, बर्बाद होकर आए हैं जिसे सच कभी वो कहते थे, वो प्यार खोकर आए हैं । मुझे कभी छोड़ना नहीं था तूने, इस बात पे तेरा ख्याल क्या है अंदर ही अंदर से टूटा पड़ा हूं, जब से तुम गए हो तुम्हे खबर क्या है ,की मेरा हाल क्या है ©anjaan shayar #love #brokernheart #nojohindi