"सेवा क्या है " सेवा कर्म काटने का माध्यम है, सेवा आपके मन को विनम्र बनाती है तन को चुस्त रखती है, मन में स्थिरता का माहौल पैदा करती है। सेवा ख़ुशी है, सेवा विश्वास है, निस्वार्थ सेवा जीवन में सुख शांति लाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। सेवा प्यार है, बड़े भाग्यशाली हैं वो लोग जिन्हें सेवा का मौका मिलता है क्योंकि सेवा भी उसी को मिलती है जिन पर परमात्मा की कृपा होती है ©KhaultiSyahi #MahavirJayanti #seva #Prayers #praytoparmatma #love #life #think #khaultisyahi #god #Seva