यू ही बेजान सा फिरता था। कभी न एक जगह टिकता था। बे रस सी थी जिंदगी। इसे एसे हि सहता रहता था। तेरे आने के बाद जिन्दगी जीने लायक हो गई। मुझ आवारा लेखक में भी एक ललक आ गई। तुम से बाते करना अब आदत बन गई। तेरे नाम से मशहूर मेरी कहानी हो गई। ©Neeraj Tiwari तेरे आने से #SunSet #poem✍🧡🧡💛 #neerajtiwari