Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी - कभी ऐसा भी होता है जब हम किसी को बहुत दिल से

कभी - कभी ऐसा भी होता है जब हम किसी को बहुत दिल से याद कर रहे होते हैं और उसे याद कर के रोते भी रहते हैं और ये भी सोचते हैं कि वो मुझे भूल गया अब मुझे याद भी नहीं करता पर ऐसा नहीं है जितना आप किसी को याद करेंगे उतना ही को भी आपको याद करेगा क्योंकि हर इंसान एक दूसरे से वाई फाई की तरह जुड़े रहते हैं याद एक ऐसा नेटवर्क है जिससे हम किसी तक भी अपने एहसास पहुंचा सकते हैं।

©Kuchh Panne Zindagi Ke https://www.youtube.com/@dhani812
#titliyan 
#dhani_ke_alfaaz

https://www.youtube.com/@dhani812 #titliyan #dhani_ke_alfaaz

109 Views