सबों को मिला मैं ही छूट गया। ये दिल मेरा फिर से टूट गया। समझ तो जाते पर समझे नहीं रिश्ता बनने से पहले टूट गया। पूरी क़िताब उसने पढ़ी थी बस मेरा वाला पन्ना छूट गया। हमने बड़ी मुश्किल से मनाया देखो ये दिल फिर से रुठ गया। घड़ा बनाया था प्यार रखने को। प्यार भरने से पहले ही फुट गया। #सबों_को_मिला #फिर_से_टूटा #nojoto #शाक़िर #f800008