Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुबह उठते ही में मुंह साफ़ कर अपनी शक्ल आईने में द

सुबह उठते ही में मुंह साफ़ कर अपनी शक्ल आईने में देखा। एक झटका सा लगा अरे ये औरत कौन है, थोड़ा थोड़ा मेरी मां के तरह दिखती हैं। हैरान हो गया में। ये तो में हूं । पर ये कैसे हो सकता है भला, कल तक तो सब कुछ ठीक था ,फिर आज अचानक हो क्या गया।🤯 फिर किसीने पुकारा मॉम मेरा टिफिन तैयार कर दिया???बहु चाय?? कितना टाइम लगाओगे। अभि तक ये काम भी नहीं हुआ, वो काम नहीं। मतलब में पत्नी, मां , बहु बन चुकी हूं । मेरी एक अलग फैमिली हैं। हे भगवान! ये क्या हो रहा है। लगता था जैसे मेरे सर अंदर से ही फट जायेगा।में और बरदास्त नहीं कर पाई और वहीं वॉशरूम में ही बेहोश हो गई। फिर कुछ देर बाद  किसीने पानी डाला और आंखे खोली तो मेरी मां थी और में अपनी पुरानी हालत में।सच में रोना आ गया था।  #yqdidi
 #yowristomo 
#बीससालआगे 
#challenge
सुबह उठते ही में मुंह साफ़ कर अपनी शक्ल आईने में देखा। एक झटका सा लगा अरे ये औरत कौन है, थोड़ा थोड़ा मेरी मां के तरह दिखती हैं। हैरान हो गया में। ये तो में हूं । पर ये कैसे हो सकता है भला, कल तक तो सब कुछ ठीक था ,फिर आज अचानक हो क्या गया।🤯 फिर किसीने पुकारा मॉम मेरा टिफिन तैयार कर दिया???बहु चाय?? कितना टाइम लगाओगे। अभि तक ये काम भी नहीं हुआ, वो काम नहीं। मतलब में पत्नी, मां , बहु बन चुकी हूं । मेरी एक अलग फैमिली हैं। हे भगवान! ये क्या हो रहा है। लगता था जैसे मेरे सर अंदर से ही फट जायेगा।में और बरदास्त नहीं कर पाई और वहीं वॉशरूम में ही बेहोश हो गई। फिर कुछ देर बाद  किसीने पानी डाला और आंखे खोली तो मेरी मां थी और में अपनी पुरानी हालत में।सच में रोना आ गया था।  #yqdidi
 #yowristomo 
#बीससालआगे 
#challenge
rrsahoo7966

R.R Sahoo

New Creator