Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल को बहुत ही ठेस लगी, हाय आप दोनों गज़ब किए, ह

दिल को बहुत ही  ठेस लगी, हाय आप दोनों  गज़ब किए,
हठात समाचार सुनाकर, दुनियां को ही हतप्रभ कर दिए।
जो सबको  मंजूर नहीं, ऐसी वचनों में  ख़ुद को बाँध दिए,
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप दोनों ने, अपने बल्ले टांग दिए।
एक हैं माही  कैप्टन  कूल, दूजा  हरफनमौला  सुरेश रैना,
आप दोनों की बल्लेबाजी, जैसे बीती हुई हो कोई सपना।
एक  महेंद्र सिंह धोनी  नाम का  झारखंड का  सितारा था,
दूजा सुरेश रैना  नाम का  जो उत्तर प्रदेश का ध्रुवतारा था।
दो विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी को, जब आपने जीते थे,
हम भारतवासी विजेता बन, खुशी से फूले नहीं समाते थे।
जब भी  माही, रैना मैदान में, अपने बल्ले  लेकर आते थे,
उन दोनों का अपना अलग अंदाज  देख दंग  रह जाते थे।
पूरा  स्टेडियम  केवल गूंजता  रहता माही माही  नारों का,
क्रिकेट विशेषज्ञ दंग रह जाते, देख अंपायर के इशारों का।
जब हम लोग  अपने जीवन में, क्रिकेट की  बात उठाएंगे, 
तब-तब  आप दोनों  हम सभी को, बहुत ही  याद आएंगे।
ऐ हमारे महान खिलाड़ियों, अब आपको नहीं घबराना है,
क्योंकि जो भी खेल रहा उन्हें, एक ना एक  दिन जाना है।
बचे हुए  अनमोल जीवन को, अब खुशियों में  बिताना है,
परिवार सहित  अवकाश जीवन का, बस लुत्फ उठाना है।
आप दोनों हमेशा खुश रहें, ना हो कभी दुखों का सामना,
आप दोनों स्वस्थ रहें, हम सभी करते हैं ईश्वर से कामना। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏

 🏟️हमारे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मैदान पर क़रीब 16 वर्ष बिताने के बाद क्रिकेट से अलविदा ले लिए हैं, और साथ ही दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने क़रीब 15 वर्ष पूरे करने के पश्चात वे भी अलविदा ले लिए..🏏🏆
हर कोई  धोनी जी को मैदान पर याद करेंगे, उन्होंने क्रिकेट से देश - विदेश में भारत का परचम लहराया है और सुरेश रैना जी जो कि अपनी बल्लेबाजी से जाने जाते थे उन्होंने भी देश को नई राह पर पहुँचाया ..!!
रचना का सार..📖 की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी एवं सुरेश रैना को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं..😊🙏🏟️🏏🏆

💫Collab with रचना का सार..📖
दिल को बहुत ही  ठेस लगी, हाय आप दोनों  गज़ब किए,
हठात समाचार सुनाकर, दुनियां को ही हतप्रभ कर दिए।
जो सबको  मंजूर नहीं, ऐसी वचनों में  ख़ुद को बाँध दिए,
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप दोनों ने, अपने बल्ले टांग दिए।
एक हैं माही  कैप्टन  कूल, दूजा  हरफनमौला  सुरेश रैना,
आप दोनों की बल्लेबाजी, जैसे बीती हुई हो कोई सपना।
एक  महेंद्र सिंह धोनी  नाम का  झारखंड का  सितारा था,
दूजा सुरेश रैना  नाम का  जो उत्तर प्रदेश का ध्रुवतारा था।
दो विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी को, जब आपने जीते थे,
हम भारतवासी विजेता बन, खुशी से फूले नहीं समाते थे।
जब भी  माही, रैना मैदान में, अपने बल्ले  लेकर आते थे,
उन दोनों का अपना अलग अंदाज  देख दंग  रह जाते थे।
पूरा  स्टेडियम  केवल गूंजता  रहता माही माही  नारों का,
क्रिकेट विशेषज्ञ दंग रह जाते, देख अंपायर के इशारों का।
जब हम लोग  अपने जीवन में, क्रिकेट की  बात उठाएंगे, 
तब-तब  आप दोनों  हम सभी को, बहुत ही  याद आएंगे।
ऐ हमारे महान खिलाड़ियों, अब आपको नहीं घबराना है,
क्योंकि जो भी खेल रहा उन्हें, एक ना एक  दिन जाना है।
बचे हुए  अनमोल जीवन को, अब खुशियों में  बिताना है,
परिवार सहित  अवकाश जीवन का, बस लुत्फ उठाना है।
आप दोनों हमेशा खुश रहें, ना हो कभी दुखों का सामना,
आप दोनों स्वस्थ रहें, हम सभी करते हैं ईश्वर से कामना। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏

 🏟️हमारे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मैदान पर क़रीब 16 वर्ष बिताने के बाद क्रिकेट से अलविदा ले लिए हैं, और साथ ही दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने क़रीब 15 वर्ष पूरे करने के पश्चात वे भी अलविदा ले लिए..🏏🏆
हर कोई  धोनी जी को मैदान पर याद करेंगे, उन्होंने क्रिकेट से देश - विदेश में भारत का परचम लहराया है और सुरेश रैना जी जो कि अपनी बल्लेबाजी से जाने जाते थे उन्होंने भी देश को नई राह पर पहुँचाया ..!!
रचना का सार..📖 की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी एवं सुरेश रैना को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं..😊🙏🏟️🏏🏆

💫Collab with रचना का सार..📖