मां के लिए कोई खास दिन होता है क्या? मेरी समझ से परे है ये बात। हर दिन ही मदर्स डे है, अगर मां का सिर पर हो हाथ। मां को खास मानना है आज,चलो कुछ तस्वीरें हो जाएं।बाकी दिन मां को भूल फ़िज़ूल नातों में उलझे रहें तो फिर क्या है बात। मां जबसे तू मुझे इस दुनिया में लेकर आई ,तब से ही तू अपरिभाषित है, क्या लिखूं तेरे लिए मां तू हर दिन ही खास है। #मां #अपरिभाषित