अगर तू खुश है हमसे दूरी बना कर तो खुश रह हम भी कभी तेरे करीब ना आयेंगे अगर तू खुश है मेरा दिल तोड़ कर तो खुश रह हम भी कभी इस टूटे दिल को न जोड़ेंगे अगर तू खुश है मुझसे किए वादे तोड़ कर तो खुश रह हम भी तेरी कसमें तेरे वादे भूल जायेंगे अगर तू खुश है अपना रुख मोड़ कर तो खुश रह हम भी तेरी खुशियों को जरूर बढ़ाएंगे अगर डर हो ज़माने का की दुनिया बेवफा कहेगी तुझे, तो फिकर ना करना मेरी जान तेरी खातिर हम बेवफा बन जायेंगे। #अशरफ #paidstory1