...........हो तुम ❣️ आवारा से लड़के का एक हसीं ठहराव हो तुम मेरी बेरंग सी ज़िन्दगी का रंगीन बदलाव हो तुम लिखने को तो बहुत कुछ लिखता आ रहा हूं मैं पर मेरी जिवन से जुड़ी पहली किताब हो तुम ज्यादा तो नही पता कि क्या लिखूं तुम्हारे बारे में बस मेरी हर उलझन का इकलौता सुझाव हो तुम दर्द ओ गम का ना पूछिएवह बहुत है हमारे पास फिर भी घुटन भरे जिंदगी में राहत की सांस हो तुम #कृष्णांबिका आवारा से लड़के का एक हसीं ठहराव हो तुम मेरी बेरंग सी ज़िन्दगी का रंगीन बदलाव हो तुम लिखने को तो बहुत कुछ लिखता आ रहा था मैं पर मेरी ज़िंदगी से जुड़े पहली किताब हो तुम ज्यादा तो नही पता कि क्या लिखूं तुम्हारे बारे में बस मेरी हर उलझन का इकलौता सुझाव हो तुम