ईश्वर ने जो भी मुफ़्त दिया था वो हर नेमत अब बाज़ारी है लूट लिए ज़मीं, जंगल, नदियाँ अब हवाओं पर पहरेदारी है जंगल के जंगल काट दिए इस धरती को बंजर कर डाला अब ऑक्सीजन को तरस रहे मानव की यह लाचारी है हमने अपनी खुदगर्ज़ी में प्रकृति को जी भर कर लूटा है साँसों को दर - दर भटक रहे अब नियति यही हमारी है दहशत का ये जो आलम है ये अपनी ही लापरवाही है लोभ में अंधा बन बैठा खुद अपने जीवन का व्यापारी है #ऑक्सीजन #coronavirus #yqbaba #yqdidi