मद्धम मद्धम, तू चल री पवन उनकी यादों, के संग मुझ को, ले जा रे शाम का, है यह सुहाना पहर दिल की धड़कन, में उन को, बसा जा रे 🎸🎶 🎸🎶 मीठा मीठा, हाय दर्द जो उठे है उसकी कोई तो, दवा तू, दे जा रे पिघलने लगी हूँ, तपिश में यूँ, अब मैं हाय सर्द हवा का, इक झोंका, दे जा रे 🎸🎶 🎸🎶 नीले गगन में, जो उड़ रहा, हेै रे बादल आवारा यह पगला, किधर तू, जा रहा रे हाय मैं तो देखो, यहाँ कब से, खड़ी हूँ तू इधर, आ रे पगले, ज़रा बरस जा रे 🎸🎶 🎸🎶 कैसा मौसम, कैसी यह, पुरवाई चली जाए दिल में इक, प्यार का, एहसास दिलाए जा रही रे झूमता सावन, मेघा के संग, मन को हर्षाए जाते जाते, मन में मेरे, यह कैसी, अग्न लगा रही रे 🎸🎶 🎸🎶 हाय कैसे मिलूँ, मैं पिया संग, अपने जो अब तो तू ही, ऐ पवन, कोई यत्न, बता जा रे कैसे मैं हाय, नयन बिछाए, यूँ रस्ता निहारूँ उनका रे जा के तू, संदेसा मेरा, उन को तू, ज़रा दे आ रे Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐ Pic : Designed by me 🙆🏻♂️😛🙈 Source Pic : Pinterest 🧸💓🙋🏻♂️ #anupamsongs #yqsunilmadaan #yqdidi #pawan #yqlove #yqbaba #yqshayari #purwai