माशाल्लाह ये अदाएं खींचती हमें, निगाहे तुम्हारी वश करें हमें, खूबसूरती यह तेरी मचलते हम, ऊपर से उलझती ज़ुल्फ़ें बहकते हम। चेहरा तुम्हारा पढ़ते हम, दिल तुम्हारा घायल हम, मुस्कान तुम्हारी फ़िदा हम, बदन तुम्हारा बहकते हम। तेरे किरदार के दीवाने हम, रूह ही तेरी ऐसी जो लुभाती हमे, मिली है खूबसूरती तुम्हें तो यह खुदा की देन है, देखे कितने चेहरे लेकिन लगी सबसे हसीन तू। तारीफ और करूँ तेरी तो, कायनात भी बुरा मान जाएंगी, लेकिन लगती है संसार की सारी चीज़े व्यर्थ मुझे, तेरी खूबसूरती के आगे। -Nitesh Prajapati ♥️ Challenge-905 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।