खबर में वो नहीं मगर खबर उसकी रहती है तुझे दुआ में याद कर मन में तस्साली बहुत रहती है तू आज में न कल में है मेरे तू ख्वाब में दिल में है मेरे तू रूह की दरिया में है मेरे तेरी इबादत करके मैंने प्यार को तराशा है खुदा पे भरोसा मैने तब कहीं पाया है एक शांति सी मुझमें अब कहीं पसरी है जब जब मैंने हकीकत को समक्ष पाया है।। ©Sakshi Tomar #Teriyaad🌸