नन्ही सी जान से लेकर वृद्ध तक,अपनी प्रजा की सेवा सबसे ऊपर रखी। कष्टदायक जीवन के बाद भी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटी। अहिल्या जिनका नाम था,बन गई देवी वह सबकी, विधवा पुनर्विवाह,विधवा दत्तक ग्रहण,स्त्री शिक्षा जैसी कई नामुमकिन कार्य को मुमकिन कर दिखलाई अहिल्या जिनका नाम था,बन गई वह प्रेरणा सबकी। 31 मई,1725 देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर मेरा उन्हें नमन एवम आभार।🙏❤️✨ PC-: Pinterest Edited by me. #ahilyabaiholkar #punyashlokahilyabai #poetry #yqdidi