किसी ने सच ही कहा है, ऊपर वाला जब खुद ना आता है तो एक फरिश्ता भेजता है, लगता है उसने वो फरिश्ता आपको बनाकर भेजा है, क्या आपको मालूम है??? आपके आने से हर वह लम्हां जो कभी बेगाना लगता था, अब वही एक हसीन एहसास बन गया है। आपसे बात करने को हर एक पल मेरा दिल बेचैन रहता है आपकी हर एक बात कुछ ना कुछ नया सिखा देती है। ना जाने क्या बात है?? आपसे बात करने पर हर समस्या का हल निकल जाता है, जो कभी करने की हिम्मत ना जुटा सका आज वही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। अंत में आपसे केवल इतनी सी विनती है जैसे मुझे अपनाया है आपने वैसे ही इस रिश्ते को सँजो कर रखना, कभी रूठ कर जाना न दूर मुझसे, कभी अकेला ना छोड़ना मुझे, आप फरिश्ता हो मेरी आप ही मेरी ताकत हो आप ही मेरी कमजोरी आप ही तो जान है मेरी और है मेरी प्यारी सी बहना।। #sisterloves....#quotes