हमारी क़िस्मत में ही लिखा था झंड हो जाना बहुत दुःखद था बिहार से झारखंड हो जाना यहां सिर्फ़ बालू छोड़ कर सारे खनिज ले गए और वो बोल गये की इसी में आनंद हो जाना हम बंगाल से कटे फिर हमसे झारखंड अलग हुआ तो हम बराबर से ही जुदाई झेलते रहें हैं बहुत लोग बोलते भी हैं कि बिहार भारत का सबसे गंदा राज्य है फिर भी हम इसी गंदगी से सबसे ज़्यादा IAS देते हैं। और हाँ आज हर शहरों में बिहारी मजदूरों को आसानी से देखा जा सकता है तो कृपया उनकी क्षमता उनके ढंग उनके लक्षण उनकी आदत से सम्पूर्ण बिहारियों की कल्पना ना करें, कभी अपने ही देश के आपके वाशिंगटन, मेलबर्न, लंदन जैसे शहरों से मौका मिल गया हो तो आइए बिहार दर्शन के लिए पवित्र बिहार की धरती पर आपका हार्दिक स्वागत है। #yqbihar #yqdidi #yqjudai #separation #nirajnandini #bihari #yqbihar #बिहारकीधरती