Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई पास होकर भी दूर दूर रहता है कोई दूर होकर भी

कोई पास होकर भी दूर
 दूर रहता है 
कोई दूर होकर भी पास 
पास रहता है 
एहसास का समुंदर भी 
अजब बहता है 
किसी के सितम भी लगते 
प्यारे हैं
 किसी के गुस्से पर भी 
प्यार आता है
 किसी कीजरा सी चूक भी 
बड़ी दुखती है
 एहसासों की ये दुनिया क्या
 क्या रचती है।। 
~ #कपिल_राही एहसासों की दुनिया
कोई पास होकर भी दूर
 दूर रहता है 
कोई दूर होकर भी पास 
पास रहता है 
एहसास का समुंदर भी 
अजब बहता है 
किसी के सितम भी लगते 
प्यारे हैं
 किसी के गुस्से पर भी 
प्यार आता है
 किसी कीजरा सी चूक भी 
बड़ी दुखती है
 एहसासों की ये दुनिया क्या
 क्या रचती है।। 
~ #कपिल_राही एहसासों की दुनिया