हर बार मैंने जब खुद को टटोला है तुमको ही पाया है कभी आइने मे कभी सिगरेट के काश में और अक्सर तन्हाई में मुझ से लगने लगे हो तुम और मिजाज़ भी बदल लिया है अक्सर छोटी छोटी बातों पर भी तुनक जाते हो और आसमान सर पर उठा लेते हो तुम ही कहो, ये कहाँ तक जायज है कि तुम रूठे रहो और मैं मानता रहूँ कभी मेरे भी पैर सहलाया करो मैं बिफरुं तो तुम मुस्कुराया करो मेरे साये के रंग भी तुम्हारे हैं और मेरे संग संग चलते हैं अंधेरों में गले लगाते हैं और धूप में बदलते हैं गुमशुदा होता है जब मेरा पता तेरे ज़नाब ही क्यूँ ये चलते हैं जब भी खुद हैं किए सवाल मैंने, ज़वाब तुम से ही पाया है मैं नहीं जानता ख़ुदा क्या है जब तू मेरा सरमाया है उसकी नज़रों से बयां 23. सरमाया #kavishala #hindinama #tassavuf #mikyupikyu #love #skand #vandy #her_eyes #elixer