जहाँ रिश्तों में प्यार हो, खुशियों में बनावट नहीं होती। दिल के रिश्तों का आधार हो, लगाव में गिरावट नहीं होती। खून के रिश्ते चाहे निराधार हो, यों चेहरे पे मिलावट नहीं होती। तुम यों रिश्तों की बहार हो, दुआएँ सिर्फ सजावट नहीं होती। तुम्हारा जन्मदिन यों त्यौहार हो, फीकी जिस घर की मुस्कराहट नहीं होती। Happy birthday dearest (Akshu) Akshay Dhamecha 🎂🎂🎂 #बनावट #गिरावट #सजावट #मुस्कुराहट #जन्मदिन