इन्सानों के भी कितने अजीब रंग होते है इन्सान, इन्सान से ही अलग होते है कोई पैसे कमाता तन ढकने के लिए तो कोई पैसे कमाता फटी जीन्स केे लिए कोई पैसे कमाकर भी खाता स्वास्थ्य के लिए हानिकारक आहार कोई पैसे न कमाकर भी खाता स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार कोई कमाये पैसे दौलत,शौहरत चुमने तो कोई कमाये पैसे परिवार का पेट भरने कोई पेट कम करने मीलों दूर चलता है तो कोई इतनी मेहनत करता कि उसका पेट न बढ़ता है कोई अपने पैसों के दम पर डिग्री खरीद लाये तो कोई बेइम्तिहान मेहनत कर भी वो प्राप्त न कर पाये कोई अपने पूर्वजों के धन पर जिंदगी बिताये तो कोई आप कमाई करके स्वाभिमान के जिंदगी बिताये सच्ची मे पैसे होकर भी junk food केे कारण स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करते है लोग😌 #कोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #kkr2021 #kkअमीरऔरगरीब #collabwithकोराकाग़ज़