Nojoto: Largest Storytelling Platform

टूट कर वो पहले ही बिखरी थीं सोचा था हिम्मत करके ज

टूट कर वो पहले ही बिखरी थीं
सोचा था हिम्मत करके 
जोड़ लेगी खुद को
पर यह इतना आसान न था
ख़ुदा उसपर मेहरबान न था..
वह हर रोज़ खुद से ही लड़ती थी
अपने वजूद के मिट जाने से डरती थी
कहने को तो कई अपने थे
पर वह हर दर्द हर तकलीफ़ से 
अकेले ही गुज़रती थी
फिर एक दिन उसी घर से उसकी मय्यत उठी
जहां बचपन में उसकी किलकारी गूंजा करती थी...!! #darksoul #tragedy #fightforlife #thoughtsofheart #hindiquotes #poemandquote #soundofdead #yqdidi
टूट कर वो पहले ही बिखरी थीं
सोचा था हिम्मत करके 
जोड़ लेगी खुद को
पर यह इतना आसान न था
ख़ुदा उसपर मेहरबान न था..
वह हर रोज़ खुद से ही लड़ती थी
अपने वजूद के मिट जाने से डरती थी
कहने को तो कई अपने थे
पर वह हर दर्द हर तकलीफ़ से 
अकेले ही गुज़रती थी
फिर एक दिन उसी घर से उसकी मय्यत उठी
जहां बचपन में उसकी किलकारी गूंजा करती थी...!! #darksoul #tragedy #fightforlife #thoughtsofheart #hindiquotes #poemandquote #soundofdead #yqdidi
anewdawn6868

A NEW DAWN

New Creator