टूट कर वो पहले ही बिखरी थीं सोचा था हिम्मत करके जोड़ लेगी खुद को पर यह इतना आसान न था ख़ुदा उसपर मेहरबान न था.. वह हर रोज़ खुद से ही लड़ती थी अपने वजूद के मिट जाने से डरती थी कहने को तो कई अपने थे पर वह हर दर्द हर तकलीफ़ से अकेले ही गुज़रती थी फिर एक दिन उसी घर से उसकी मय्यत उठी जहां बचपन में उसकी किलकारी गूंजा करती थी...!! #darksoul #tragedy #fightforlife #thoughtsofheart #hindiquotes #poemandquote #soundofdead #yqdidi