Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब तो तेरा इश्क भूल जाएं तो बेहतर है। तू अब लौट कर

अब तो तेरा इश्क भूल जाएं तो बेहतर है।
तू अब लौट कर ना ही आए तो बेहतर है।

ज़िन्दगी अब ज़िन्दगी ना रही मगर क्या कहें
तेरे साथ जितनी गुजारी उससे तो बेहतर है।

तुम कह गए थे खुश रहना मेरे बाद मगर
इस तरह की खुशी से तो गम बेहतर है।

मुझे छोड़ कर चुना तुमने किसी और को
चलो मान लिया तुम्हारे लिए वो बेहतर है।

बेशक रुलाती है मगर बेवफ़ा तो नही है।
तुम्हारे चले जाने से तो तुम्हारी यादें बेहतर हैं।
💔

©Niaa_choubey #tujhebhuladiya  Rajat Bhardwaj Roshan Baitha □pen'"or"'pain□ ARTIST VIP. MISHRA.....8850433458 ANOOP PANDEY (इमोशनल किंग )
अब तो तेरा इश्क भूल जाएं तो बेहतर है।
तू अब लौट कर ना ही आए तो बेहतर है।

ज़िन्दगी अब ज़िन्दगी ना रही मगर क्या कहें
तेरे साथ जितनी गुजारी उससे तो बेहतर है।

तुम कह गए थे खुश रहना मेरे बाद मगर
इस तरह की खुशी से तो गम बेहतर है।

मुझे छोड़ कर चुना तुमने किसी और को
चलो मान लिया तुम्हारे लिए वो बेहतर है।

बेशक रुलाती है मगर बेवफ़ा तो नही है।
तुम्हारे चले जाने से तो तुम्हारी यादें बेहतर हैं।
💔

©Niaa_choubey #tujhebhuladiya  Rajat Bhardwaj Roshan Baitha □pen'"or"'pain□ ARTIST VIP. MISHRA.....8850433458 ANOOP PANDEY (इमोशनल किंग )
niaachoubey9241

Niaa___

Growing Creator