Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे इश्क़ में यूँ खोया रहा, खुद की ढूंढ करनी पड़ रह

तेरे इश्क़ में यूँ खोया रहा,
खुद की ढूंढ करनी पड़ रही है।
आँसू सबके जाया पर हमें,
खून की बूंद करनी पड़ रही है।।

तुम्हारे बाद नाकामियों से,
बनाकर रखनी पड़ रही है।
जमाने से हर तेरी तस्वीर,
छुपाकर रखनी पड रही है।।

#abhidev

©Abhidev Arvind Semwal तेरे इश्क़ में यूँ खोया रहा,
खुद की ढूंढ करनी पड़ रही है।
आँसू सबके जाया पर हमें,
खून की बूंद करनी पड़ रही है।।

तुम्हारे बाद नाकामियों से,
बनाकर रखनी पड़ रही है।
जमाने से हर तेरी तस्वीर,
तेरे इश्क़ में यूँ खोया रहा,
खुद की ढूंढ करनी पड़ रही है।
आँसू सबके जाया पर हमें,
खून की बूंद करनी पड़ रही है।।

तुम्हारे बाद नाकामियों से,
बनाकर रखनी पड़ रही है।
जमाने से हर तेरी तस्वीर,
छुपाकर रखनी पड रही है।।

#abhidev

©Abhidev Arvind Semwal तेरे इश्क़ में यूँ खोया रहा,
खुद की ढूंढ करनी पड़ रही है।
आँसू सबके जाया पर हमें,
खून की बूंद करनी पड़ रही है।।

तुम्हारे बाद नाकामियों से,
बनाकर रखनी पड़ रही है।
जमाने से हर तेरी तस्वीर,