Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये पीला #गुलाल उसके गालों को और सुर्ख कर देता है

ये पीला #गुलाल 
उसके गालों को और सुर्ख कर देता है 
जैसे 
उसके तेज़ को और महफूज कर देता है ।
उसकी मुस्कुराहट ... 
उसके दिल को बया करती है
जैसे उसके #आरिज़ पर
 जुल्फों का एक एक अंश 
पहर कर देता है ।

©इच्छा_से_आकांक्षा
  #holi_festival 2023