Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे इश्क से सराबोर मैं और मेरी अंगनाई। नजरों म

तेरे इश्क से सराबोर 
मैं और मेरी अंगनाई। 

नजरों मे नीर सा था
कदम ने ताल थी सुनाई 

उठे थे मेरे पग तेरी तरफ
झुके थे नैन जैसे हूं कली

पर ये खिडकियां हीं बेवफा
 वो बिन दहलीज के खुली।

©Aavran
  #sunlight #आवरण #जिंदगी #इनदिनों #मोहब्बत #हमसफर #nojo #nojoenglish #nojohindi