Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाहती हूँ कुछ इस तरह मिले मुझे तुम्हारा प्रेम जैस

चाहती हूँ 
कुछ इस तरह मिले
मुझे तुम्हारा प्रेम
जैसे
सावन में धरा को मिलता है
मेघों का पूर्ण समर्पण,
तब 
निखर आता है
एक नया सौंदर्य
जलाच्छादित वसुंधरा का
सागर न होकर भी
अथाह जलराशि से भर
इठलाती है अपने 
जलीय रूप पर,
मैं भी चाहती हूँ
वैसा ही गौरवमय क्षण
समाकर तुम्हें स्वयं में
सिमटकर तुम में...!
🌹 #mनिर्झरा 
13/10/2020
#yqlove 
#feelings
#kavita
#love 
#श्रृंगार_रस
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं
चाहती हूँ 
कुछ इस तरह मिले
मुझे तुम्हारा प्रेम
जैसे
सावन में धरा को मिलता है
मेघों का पूर्ण समर्पण,
तब 
निखर आता है
एक नया सौंदर्य
जलाच्छादित वसुंधरा का
सागर न होकर भी
अथाह जलराशि से भर
इठलाती है अपने 
जलीय रूप पर,
मैं भी चाहती हूँ
वैसा ही गौरवमय क्षण
समाकर तुम्हें स्वयं में
सिमटकर तुम में...!
🌹 #mनिर्झरा 
13/10/2020
#yqlove 
#feelings
#kavita
#love 
#श्रृंगार_रस
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं