जाने वाले तो चले गए पर उसका दुःख कम और अपनी TRP की कुछ लोगों में चिंता ज्यादा दिख रही है। Social Media पे साबरमती नदी में आत्महत्या करने वाली आईशा और उसकी तरह और लोग जो ऐसे दुखद काम करते हैं उनकी video upload करके अपना profit करते हैं और दिखावा ऐसा करते हैं की वो समाज के शुभचिंतक हैं । हमारे देश में नक़ल करने वालों की कमी नहीं है तो हो सकता है कि बहुत से लोगों को ऐसे videos गलत सन्देश दे दें ।
हम अपने जीवन में जब तक Emotions और प्यार का सही मतलब नहीं समझेंगे तब तक हमारी बे-लगाम भावनायें और एकतरफा प्यार हमें नदी में ही डुबोएँगे , इसके अलावा हमें दहेज प्रथा का और घरेलू हिंसा के आगे घूँटने नहीं टेकने है और ना ही ऐसे लोगों को आज़ादी देनी चाहिए|
Watch full video here Link:-
https://youtu.be/abpNYeEXb7Q
#chitraroy#suicideprevention#TheGameOfEmotions#nojotovideo#विचार