Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी एक खोज है बढे चलो रुको नहीं,जिंदगी एक है धा

जिंदगी एक खोज है बढे चलो रुको नहीं,जिंदगी एक है धारा बहे चलो रुको नहीं।
जिंदगी है मजा जिंदगी ही दर्द है, जिंदगी से सीख के बढ़े चलो खुशी खुशी।
जिंदगी एक गीत है जिंदगी है नशा, नशा या गीत में रहो बढ़े चलो खुशी खुशी।
जिंदगी को रोक मत बढ़े चलो खुशी-खुशी, गिर उठ फिर चल बढ़े चलो रुको नहीं।
तेरी है यह जिंदगी खुद से ही पूछो ख्वाहिशें, है बादशाह तुम अपनी जिंदगी के खुद ही तय करो तुम रास्ते। जिंदगी का गीत
जिंदगी एक खोज है बढे चलो रुको नहीं,जिंदगी एक है धारा बहे चलो रुको नहीं।
जिंदगी है मजा जिंदगी ही दर्द है, जिंदगी से सीख के बढ़े चलो खुशी खुशी।
जिंदगी एक गीत है जिंदगी है नशा, नशा या गीत में रहो बढ़े चलो खुशी खुशी।
जिंदगी को रोक मत बढ़े चलो खुशी-खुशी, गिर उठ फिर चल बढ़े चलो रुको नहीं।
तेरी है यह जिंदगी खुद से ही पूछो ख्वाहिशें, है बादशाह तुम अपनी जिंदगी के खुद ही तय करो तुम रास्ते। जिंदगी का गीत
manishkumar5181

Manish Kumar

New Creator