मोहब्बत करते है हम आपसे, आप हमसे यू़ं गिला मत करो........ गिला करना ही है तो ऐसा है, यू़ं ही हमसे अब मिला मत करो...... हम ये चाहते हैं कि तुम हमारा, एक मशविरा ये मानो ज़रा............ ज़माने की इन चिकनी-चुपड़ी, बातों पर हमेशा फ़िसला मत करो.... पढ़ते हैं जब ग़ज़ल हम महफ़िल में, उस दौरान तुम हमें देखा मत करो.... ©Poet Maddy मोहब्बत करते है हम आपसे, आप हमसे यू़ं गिला मत करो........ #Love#Insult#Criticize#Meet#Consider#Suggestion#Decide#Gathering#Time........