Nojoto: Largest Storytelling Platform

वज़ूद में मेरे तुम हो तो क्या बात हो आईने के सामने

वज़ूद में मेरे तुम हो
तो क्या बात हो
आईने के सामने मैं रहूँ, दिखो तुम
तो क्या बात हो,

परवाह जो करो मेरी
तो क्या बात हो
सुध-बुध खो कर बनो मेरी
तो क्या बात हो,

तुम्हारी निगाहें एकटक देखे मुझे
तो क्या बात हो
बदहवास आग़ोश में आ जाओ जो मेरी
तो क्या बात हो,

एक तुम हो, एक मैं हूँ
तो क्या बात हो
बस यूँ ही सारी उम्र बीते साथ
तो क्या बात हो।। "तो क्या बात हो"

#YQdidi

#SattyMuses

#YoPoWriMo
वज़ूद में मेरे तुम हो
तो क्या बात हो
आईने के सामने मैं रहूँ, दिखो तुम
तो क्या बात हो,

परवाह जो करो मेरी
तो क्या बात हो
सुध-बुध खो कर बनो मेरी
तो क्या बात हो,

तुम्हारी निगाहें एकटक देखे मुझे
तो क्या बात हो
बदहवास आग़ोश में आ जाओ जो मेरी
तो क्या बात हो,

एक तुम हो, एक मैं हूँ
तो क्या बात हो
बस यूँ ही सारी उम्र बीते साथ
तो क्या बात हो।। "तो क्या बात हो"

#YQdidi

#SattyMuses

#YoPoWriMo