Nojoto: Largest Storytelling Platform

थोड़ी सी हिम्मत हमारे भी नाम कर दो नहीं थकना है हम

थोड़ी सी हिम्मत हमारे भी नाम कर दो
नहीं थकना है हमें अकेले में ख़ामोश होकर।

सबकी ताकत बनाना है हमे
कमज़ोर नहीं बनना है हमे सबके सामने रो कर।
  
कभी नाचना है, तो कभी गिर जाना है
सबको हंसाना है हमे अपना वजूद खोकर।

हर बार उठ खड़ा हो जाना है हमें
चाहें चोट लगे पैरों में या लगे दिल पर ठोकर।

कठपुतली बन करतब दिखाना है 
सबके पलको की नमी चूरा, खुशी परोसनी है हमें गम की 
चाशनी में डूबो कर।

पल भर में एक नया चेहरा दिखना है हमें
वक़्त ने कुछ सोच कर ही बनाया है हमें जोकर।

                            
                                   - Anushka Anand #Jokar
#Life_is_a_puppet 
#nojotopoem
#mere_alfaaz
#painfulQuotes
थोड़ी सी हिम्मत हमारे भी नाम कर दो
नहीं थकना है हमें अकेले में ख़ामोश होकर।

सबकी ताकत बनाना है हमे
कमज़ोर नहीं बनना है हमे सबके सामने रो कर।
  
कभी नाचना है, तो कभी गिर जाना है
सबको हंसाना है हमे अपना वजूद खोकर।

हर बार उठ खड़ा हो जाना है हमें
चाहें चोट लगे पैरों में या लगे दिल पर ठोकर।

कठपुतली बन करतब दिखाना है 
सबके पलको की नमी चूरा, खुशी परोसनी है हमें गम की 
चाशनी में डूबो कर।

पल भर में एक नया चेहरा दिखना है हमें
वक़्त ने कुछ सोच कर ही बनाया है हमें जोकर।

                            
                                   - Anushka Anand #Jokar
#Life_is_a_puppet 
#nojotopoem
#mere_alfaaz
#painfulQuotes