Nojoto: Largest Storytelling Platform

सहर तू मुस्कुराए तो ज़िन्दगी धूप बनती है जुगनू बन

सहर तू मुस्कुराए तो 
ज़िन्दगी धूप बनती है
जुगनू बन अंधेरों में 
तू अक्सर नूर छनती है

तू कामिल चाँद है
चाशनी, चाँदी की चमचम है
शबनम की खनक है जो 
वो तेरी छम छम है 

धनक बन कर के तू ही तो 
अंबर पर तनती है 
सहर तू मुस्कुराए तो 
ज़िन्दगी धूप बनती है #सहर
#kavishala #hindinama #tassavuf #skand
सहर तू मुस्कुराए तो 
ज़िन्दगी धूप बनती है
जुगनू बन अंधेरों में 
तू अक्सर नूर छनती है

तू कामिल चाँद है
चाशनी, चाँदी की चमचम है
शबनम की खनक है जो 
वो तेरी छम छम है 

धनक बन कर के तू ही तो 
अंबर पर तनती है 
सहर तू मुस्कुराए तो 
ज़िन्दगी धूप बनती है #सहर
#kavishala #hindinama #tassavuf #skand
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator