थोड़ा #रूमानी' हो जाएँ - रोमान्टिक का शाब्दिक अर्थ छिछोरा कत्तई नहीं होता, इन्सान वही रोमान्टिक हो सकता है जिसमें एहसास का मादा हो, जिसमें जज़्बात हो, जिसमे ख़ुदएतमादी हो, जिसमें आरज़ुएँ हो, जिसमें तवानाई हो, जिसमें हमीयत हो, जिसमें फ़िरासत हो, बेइन्तहा हस्सास हो, जिसका वजूद बहुत छोटी छोटी चीज़ो से जुड़ा हो, जो नाशुक्रा न हो, जो अलसाई हवा को तेज़ कर दे, जो सूखते गुलाब में महक भर दे, जो फीके रँगो में चमक भर दे, जो लबों की मुस्कराहट में दर्द जान ले, जो भीड़ में तुम्हें पहचान ले ~ चलो, थोड़ा 'रूमानी' हो जाएँ !!! ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ #DryTree