Maa मेरे हर दर्द में उसी की दवा काम आई | मैं जब जब टूटा, माँ की दुआ काम आई | लौटता था स्कूल से रोज़, पसीना-तर, रोज़ उसके आँचल की हवा काम आई | घिरा रहता हूँ सदा दुआओं में उसकी, हर मुसीबत मुझ तलक नाकाम आई | जब भी कभी राहों में भटक गया मैं पीछे से आती माँ की सदा काम आई | जिस वक़्त तू भी मेरे काम न आ सका, उस वक़्त भी माँ ही, ऐ ख़ुदा ! काम आई | ©Yamit Punetha [Zaif] माँ #pyarimaa #प्यारीमाँ #दुआ #ममता#contest #zaif