Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक खूबसूरत एहसास है ज़िदंगी अपनों का साथ है जिदंगी

एक खूबसूरत एहसास है ज़िदंगी
अपनों का साथ है जिदंगी
जो लूटा दिया अपनों पर
वो प्यार है ज़िदंगी
हसती और रोलती है ज़िदंगी
जो समझ गया दर्द के गम को
उसको अपनी गोद में खिलाती है ज़िदंगी
मेरे यार है जिदंगी
घर से बेघर करती है ज़िदंगी
मंजिलों के नजदीक ले आती है जिदंगी 
खुद से खुद की दौड़ ज़िदंगी
एक मोह माया है जिदंगी
अधरे में रोशनी की उम्मीद है ज़िदंगी
रोज एक नई शुरुआत है ज़िदंगी
मुस्करा कर जीने का नाम है ज़िदंगी
एक सच बोलो तो
मौत की तलाश है ज़िदंगी
 #क्या जिंगदी है यही।

#pariza
#poetry
#zindagikisachhai
#zindagikikitaab
#collabwithme
#feelings
एक खूबसूरत एहसास है ज़िदंगी
अपनों का साथ है जिदंगी
जो लूटा दिया अपनों पर
वो प्यार है ज़िदंगी
हसती और रोलती है ज़िदंगी
जो समझ गया दर्द के गम को
उसको अपनी गोद में खिलाती है ज़िदंगी
मेरे यार है जिदंगी
घर से बेघर करती है ज़िदंगी
मंजिलों के नजदीक ले आती है जिदंगी 
खुद से खुद की दौड़ ज़िदंगी
एक मोह माया है जिदंगी
अधरे में रोशनी की उम्मीद है ज़िदंगी
रोज एक नई शुरुआत है ज़िदंगी
मुस्करा कर जीने का नाम है ज़िदंगी
एक सच बोलो तो
मौत की तलाश है ज़िदंगी
 #क्या जिंगदी है यही।

#pariza
#poetry
#zindagikisachhai
#zindagikikitaab
#collabwithme
#feelings
ajayverma5025

AJAY VERMA

New Creator