एक खूबसूरत एहसास है ज़िदंगी अपनों का साथ है जिदंगी जो लूटा दिया अपनों पर वो प्यार है ज़िदंगी हसती और रोलती है ज़िदंगी जो समझ गया दर्द के गम को उसको अपनी गोद में खिलाती है ज़िदंगी मेरे यार है जिदंगी घर से बेघर करती है ज़िदंगी मंजिलों के नजदीक ले आती है जिदंगी खुद से खुद की दौड़ ज़िदंगी एक मोह माया है जिदंगी अधरे में रोशनी की उम्मीद है ज़िदंगी रोज एक नई शुरुआत है ज़िदंगी मुस्करा कर जीने का नाम है ज़िदंगी एक सच बोलो तो मौत की तलाश है ज़िदंगी #क्या जिंगदी है यही। #pariza #poetry #zindagikisachhai #zindagikikitaab #collabwithme #feelings