Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Motivation तू हारा नहीं बस जीत से दूर है, हिम्मत

#Motivation 
तू हारा नहीं बस जीत से दूर है,
हिम्मत तेरी ताक़त और मंजिल तेरे करीब है,
लोग क्या कहेंगे इस सोच से रहना दूर है,
उनके पूछें गए सवालों का बस यही तो एक हल है,
क्योंकि आने वाले वक्त में,तेरे कर्म ही तोड़ेंगे उनका भ्रम हैं,
इसलिए मान ले और ठान ले तू,आए चाहे कितनी भी मुश्किल अपनी मंजिल को पहचान ले तू,
फ़िर उड़ने के लिए खुला आसमां होगा,
और कदमों में तेरे ये जहां होगा।

©deepak pokhriyal'deepocean' #मंजिल #target #Hindi #writer #Nojoto #deepocean #हिंदी #Shayar 

#Motivation
#Motivation 
तू हारा नहीं बस जीत से दूर है,
हिम्मत तेरी ताक़त और मंजिल तेरे करीब है,
लोग क्या कहेंगे इस सोच से रहना दूर है,
उनके पूछें गए सवालों का बस यही तो एक हल है,
क्योंकि आने वाले वक्त में,तेरे कर्म ही तोड़ेंगे उनका भ्रम हैं,
इसलिए मान ले और ठान ले तू,आए चाहे कितनी भी मुश्किल अपनी मंजिल को पहचान ले तू,
फ़िर उड़ने के लिए खुला आसमां होगा,
और कदमों में तेरे ये जहां होगा।

©deepak pokhriyal'deepocean' #मंजिल #target #Hindi #writer #Nojoto #deepocean #हिंदी #Shayar 

#Motivation